बॉडी वार्न कैमरों से लैस होगा कानपुर GST विभाग, आसानी से कैद होगी हर गतिविधि

जीएसटी के अधिकारियों को बॉडीवॉर्न कैमरे से लैस किया जाएगा. इससे व्यापारियों के शोषण की शिकायतें न सिर्फ दूर होंगी बल्कि अधिकारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार की घटनाओं को भी रोका जा सकेगा

बड़े पैमाने पर हो रही टैक्स चोरी पर नकेल कसने के लिए जीएसटी कानपुर विभाग ने अपनी कमर कसी हुई है. इस कड़ी में जीएसटी के अधिकारियों को बॉडीवॉर्न कैमरे से लैस किया जाएगा. इससे व्यापारियों के शोषण की शिकायतें न सिर्फ दूर होंगी बल्कि अधिकारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार की घटनाओं को भी रोका जा सकेगा.

आरोपों में पारदर्शिता लाने के लिए जीएसटी विभाग का कदम
विभाग अपने हाथों को तकनीकी से और मजबूत करने जा रहा है. व्यापारियों द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोपों में पारदर्शिता लाने के लिए जीएसटी विभाग इस कदम को उठाने जा रहा है. विभाग हाईटेक भी हो जाएगा और लगने वाले आरोपों में पारदर्शिता भी लाई जा सकेगी. आने वाले दिनों में जीएसटी विभाग अपने सचल दस्तों को बॉडी वार्न कैमरे से लैस करने जा रहा है. 

बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस होगी टीम
जीएसटी विभाग के अधिकारियों की मानें तो विभाग व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के प्रति प्रतिबद्ध है. किसी भी व्यापारी को विभाग की तरफ से असुविधा ना हो इसके लिए विभाग में बहुत सारे सिस्टम ऑनलाइन कर दिए गए हैं जिससे अब व्यापारी को ऑफिस आने की जरूरत नहीं है. वहीं अब रोड चेकिंग का काम करने वाली इंफोर्समेंट विंग, जो व्यापारी के व्यापारिक स्थल पर जाकर सर्व करती है वो बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस होगी.

सारी हरकतें होंगी रिकॉर्ड- पीके सिंह, अडिशनल कमिश्नर, SGST
अडिशनल कमिश्नर, SGST पीके सिंह ने बताया कि, शिकायत मिलती थी कि विभागीय अधिकारी व्यापारिक स्थल पर पहुंचने के बाद व्यापारियों से दुर्व्यवहार करते हैं और प्रताड़ित भी किया जाता है. इन शिकायतों को दूर करते हुए सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए बॉडी वॉर्न कैमरा दे दिया गया है. इससे जो भी एक्टिविटीज व्यापारिक प्रतिष्ठान पर होंगी वह सब रिकॉर्ड हो जाएंगी. उच्च अधिकारी और कमांड सेंटर पर इस रिकॉर्डिंग को कभी भी देखा जा सकेगा.

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Most Voted
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments